September 12, 2025

बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली

muthbhed

148 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा के क्षेत्र में महज डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास की घटना प्रकाश में आई और पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को केस दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे उपचयार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया है कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की एक गांव मे रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी डेढ़ साल की बेटी के साथ पडोस में रहने वाले युवक मथुरा निवासी 20 वर्षीय उदयवीर ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना के बाद से फरार आरोपी युवक की तलाश शुरू की। इसी दौरान इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस व मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सेक्टर-42 के जंगल में छिपा है।

पुलिस द्वारा कांबिंग की गई। इसी दौरान आरोपी उदयवीर को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पुलिस टीम को देख कर तमंचे से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उदयवीर के पैर में लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद उसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया है। आरोपी पीडि़त बच्ची के पड़ोस में ही रहता है। पेशे से वह माली है और एटीएस सोसायटी में माली का काम करता है।

About Author

न्यूज

Contact to us