November 18, 2025

सीपी लक्ष्मी सिंह ने किया सब इंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह को सम्मानित

camishanar

230 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को थाना फेस-2 चौकी प्रभारी पंचशील उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) सोहनवीर सिंह को सराहनीय कार्य करने पर 25,000 रूपए के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सम्मानित।

बता दें कि सोमवार को सब इंस्पेक्टर‌ सोहनवीर सिंह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए गहरे गंदे नाले में घुसकर एक व्यक्ति की जान बचाई गयी थी जो नशे की हालत में गहरे गंदे नाले में गिर गया था। व्यक्ति जब नाले में डूब रहा था तभी उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसे देख लिया। एक राहगीर ने इसकी सूचना पंचशील चौकी प्रभारी को दी। इसके बाद महज पांच मिनट में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सोहनवीर सिंह साथी पुलिसकर्मी नवनीत कुमार और प्रदीप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। नाले में डूब रहा व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा था। व्यक्ति को नाले में फंसा देख चौकी प्रभारी सोहनवीर भी वर्दी पहने हुए ही नाले में उसको बचाने के लिए रस्से के सहारे कूद पड़े। व्यक्ति लगभग बेहोशी की हालत में था। चौकी प्रभारी व्यक्ति को बीच नाले से किनारे लाए और रस्से की मदद से उसे बाहर निकाला गया। इस नेक कार्य की सोशल मीडिया पर एक मिनट 48 सेकेंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी प्रभारी व्यक्ति को रस्से की मदद से बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है और कई ने इस पर टिप्पणी करते हुए पुलिस की प्रशंसा भी की है।

About Author

Contact to us