November 18, 2025

बिहार मे 2 बड़ी लेदर कंपनियां लगायेगी प्रोडक्शन यूनिट

ledar company

254 Views

राम नरेश


पटना। राज्य सरकार की नई लेदर पालिसी के बाद पहली बार दो बड़ी फुटवियर कंपनियां- रेड टेप और अजंता फुटवियर-अपनी उत्पादन इकाइयां राज्य में स्थापित करेंगी। रेड टेप को पूर्णिया में और अजंता फुटवियर को पटना के सिकंदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जगह दी गयी है। इनके शुरू होने से राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा।

बिहार के बेरोजगार युवाओं को अब काम की तलाश में अपना घर छोड़कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल बिहार में लेदर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार की नई लेदर पालिसी के बाद पहली बार दो बड़ी फुटवियर कंपनियां- रेड टेप और अजंता फुटवियर – अपनी उत्पादन इकाइयां राज्य में स्थापित करेंगी। रेड टेप को पूर्णिया में और अजंता फुटवियर को पटना के सिकंदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जगह दी गयी है। इनके शुरू होने से राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा।

बिहार उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड की मंजूरी के बाद दोनों कंपनियों को जमीन उपलब्ध करवा दी गई है। इसके बाद कंपनियों को सभी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है। अजंता फुटवियर के लिए बिहार एक बड़ा बाजार है। इस कंपनी के उत्पादों की यहां के बाजार में डिमांड भी है।

रेड टेप पहले से ही बिहार में अपने ब्रांडेड जूते और चप्पल बेचती है और यहां उसके कई एक्सक्लूसिव शोरूम हैं। ब्रांडेड जूते और चमड़े का चप्पल बनाने वाली कंपनी रेड टेप ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बिहार में कई एक्सक्लूसिव शो रूम खोल रखे हैं। अब पूर्णिया में रेड टेप की यह पहली प्रोडक्शन यूनिट होगी।

लेदर इंडस्ट्री को और प्रोत्साहन देने के लिए किशनगंज जिले में एक ग्रीनफील्ड लेदर टेनरी क्लस्टर भी स्थापित किया जाना है। यह क्लस्टर 33.77 एकड़ में फैला होगा और यहां एक डेडिकेटेड कॉमन एफ्ल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी होगा। बता दें, इन कदमों से बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

About Author

Contact to us