September 6, 2025

गुम नाबालिक बच्चों को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

gum bachhe

151 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर 49 नोएडा में सूचना दी कि वादी का बुधवार का बेटा उम्र 13 वर्ष व उसके 02 दोस्त जिनकी उम्र 11-11 वर्ष घर से बिना बताये चले गए है। जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर बच्चों की तलाश की जाने लगी। पुलिस द्वारा बच्चों की तलाश हेतु आसपास सीसीटीवी फुटेज व लोकल सर्विलांस की मदद ली गई और अथक प्रयास करते हुए।​ वीरवार को स्थानीय पुलिस द्वारा बच्चों को थाना क्षेत्र केसर गार्डन के पास सर्विस रोड से सकुशल तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों को पाकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

About Author

न्यूज

Contact to us