September 11, 2025

भीड़भाड़ व मेला/बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

bhida bahdddddddd

117 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा भीड़भाड़ व मेला/बाजार आदि स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से चोरी किये गये 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैम्पू बरामद किया है।

बता दे कि सोमवार को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से थाना क्षेत्र के एच ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा के पास से 6 आरोपी 1-सोनू उर्फ शानू पुत्र स्व0 शईद 2-मौ0 अकरम पुत्र मौ0 सुलेमान 3-शाहीद पुत्र अब्दुल कातिर 4-अभिषेक पुत्र राजकुमार 5-ऋषि पुत्र रामरतन 6-तुषार पुत्र बबलू को गिरफ्तार किया गया है। अभिुयक्तों के कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैम्पू रजि0 नं0 डीएल 1 आर.ए.बी 0793 बरामद किया गया है।

सभी अभियुक्तगण भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मेला, साप्ताहिक बाजार, मार्केट आदि में योजना बनाकर ऑटो से नोएडा आते है और सभी लोग एक साथ घुसकर उनको जो भी आसान टारगेट लगता है, उसको देख लेते है। ये लोग उसके चारो तरफ खडे होकर उनमें से कुछ लोग टारगेट को बातो में उलझाकर या उसका ध्यान भटकाकर उसकी जेब या बैग में से मोबाइल को निकाल लेते है। सभी अभियुक्तगण मोबाइल चोरी की घटनायें पूरे एनसीआर क्षेत्र में करते है।

About Author

न्यूज

Contact to us