November 18, 2025

नोएडा से बन्द पडी बिल्डिंग से एल्यूमीनियम चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

noidamee

124 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सैक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा बुधवार को डी पार्क के पास सैक्टर-62, नोएडा से बन्द पडी बिल्डिंग से एल्यूमीनियम चोरी करने वाले 06 आरोपी साबिर, अनीश, अनमोल, राहुल, पिन्टू और लोकेश को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे व निशादेही पर चोरी के 60 किलो ग्राम एल्यूमीनियम की पट्टी व चोरी की एक अदद स्कूटी रजि0 डीएल 5 एस बीजेड-4322 व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी है।

बता दे कि वादी मुकदमा ने मंगलवार थाना सैक्टर-58, नोएडा पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करायी कि प्लाट नं0 सी-21 सैक्टर-62, नोएडा से रात्रि में कुछ अज्ञात चोर द्वारा बिल्डिंग में लगी एल्यूमीनियम की फटूरी (खिडकी में लगी हुयी) चुरा ली है, जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-481/2024 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना का अनावरण किया गया तथा बुधवार को अभियुक्तगण अनीश, अनमोल, राहुल, पिन्टू और लोकेश को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे व निशादेही पर से 60 किलोग्राम एल्यूमीनियम की पट्टी व चोरी की एक स्कूटी रजि0 डीएल5एसबीजेड-4322 व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुआ है। साबिर उपरोक्त के द्वारा अपने साथी अनीश पुत्र छुट्टन सैफी उपरोक्त ने मिलकर करीब एक माह पूर्व दिल्ली से चोरी की है उक्त स्कूटी चोरी की जिसके सम्बन्ध में दिनांक 13-11-2024 को डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली में मु0अ0सं0 035038/2024 पंजीकृत है।

About Author

Contact to us