नोएडा में 5 अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरफ्तार

noidameeee

128 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा 5 अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरफ्तार गया है जिसके पास से चोरी की 5 कार, 50 इंच एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर व एक बैटरी ल्युमिनस व घटना में प्रयुक्त औजार बोल्ट कटर, पेचकश, लोहे की सब्बल एवं ताला तोड़ने वाली टी, एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।

बता दे कि मंगलवार को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 5 चोर है जो कि विनोद पुत्र श्यौराज, आदेश कुमार पुत्र फुल सिहं, करन जाट उर्फ सोनू पुत्र जगपाल, प्यारे लाल पुत्र नानक चन्द और इन्द्राज पुत्र गंगा राम को एलिवेटेड रोड के पास निठारी से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी की 5 कार, 50 इंच एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर व एक बैटरी ल्युमिनस व घटना में प्रयुक्त औजार बोल्ट कटर, पेचकश, लोहे की सब्बल एवं ताला तोड़ने वाली टी, एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।

About Author

न्यूज

Contact to us