25वां कैप्टन शशिकांत शर्मा टूर्नामेंट: खुर्राट ने एस्टर को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
ऋषी तिवारी
नोएडा। यूपी नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21ए में खेले गए 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मुकाबले में खुर्राट क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एस्टर क्रिकेट टीम को 88 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
खुर्राट टीम ने ठोका विशाल स्कोर – 240/4
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खुर्राट टीम ने मात्र 20 ओवरों में **240 रन** का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार बल्लेबाज़ लखन सिंह ने 70 रनों की धमाकेदार पारी** खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। अभिषेक अशु ने 65 रन बनाकर साझेदारी को मजबूत किया। अंतिम ओवरों में आकाश तोमर ने सिर्फ़ कुछ ही गेंदों में 24 रन जोड़कर स्कोर को बड़े स्तर तक पहुंचाया।
एस्टर टीम 152 पर ऑलआउट, खुर्राट की गेंदबाज़ी का जलवा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्टर टीम 16.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। अमित नागर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके और बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज़** का पुरस्कार जीता। आत्रेय त्रिपाठी और मनीष भाटी ने भी अहम विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
पुरस्कार विजेता – टूर्नामेंट के हीरो
- मैन ऑफ द मैच: लखन सिंह
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman of the Series): सत्याम सांगू
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (Best Bowler of the Series): अमित नागर
- मैन ऑफ द सीरीज़:** सत्याम सांगू
- सर्वश्रेष्ठ फील्डर (Best Fielder of the Series): सचिन भाटी
समापन समारोह में सितारों की मौजूदगी
फाइनल मुकाबले के बाद हुए समापन समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं विकेटकीपर बल्लेबाज़ सबा करीम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कैप्टन शशिकांत शर्मा के परिवारजन — पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता **सुदेश शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा व भाभी डॉ. संगीता शर्मा ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
सबा करीम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
“आज के युवा क्रिकेटरों के पास आगे बढ़ने के ढेरों अवसर हैं। यू.पी.पी.एल (UPPL) जैसे टूर्नामेंट, जो UPCA द्वारा आयोजित** होते हैं, खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका देते हैं। खिलाड़ियों को चाहिए कि इन मौकों का भरपूर लाभ उठाएं।”
आयोजन समिति और संचालन
टूर्नामेंट का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन** एवं मानव सेवा समिति** द्वारा किया गया। मुख्य आयोजकों में शामिल रहे: **यू.के. भारद्वाज, सुभाष शर्मा, एम.एल. शर्मा, आज़ाद सिंह, एस.के. सरिन, आर.के. गोयल, नैवेद्य शर्मा, अतुल गौर, अशोक सुंधी आदि। कार्यक्रम का सफल संचालन करणेश शर्मा और यू.के. भारद्वाज द्वारा किया गया, जिन्हें दर्शकों और अतिथियों ने खूब सराहा।

