September 10, 2025

नोएडा में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

baike chor

140 Views

ऋषि​ तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

रविवार को थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों 1-करन सिहं पुत्र जगवीर सिंह 2-नितिन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह को बहलोलपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड चौकी क्षेत्र सी ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से जनपद अलीगढ़ से चोरी की गयी एवं फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल एच डीलक्स नं0 यूपी 81 सी डब्लू 2519 व 01 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी।

About Author

न्यूज

Contact to us