November 18, 2025

फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ठगी करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

farji coll sentar

127 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा गुरुवार को फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले 11 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 06 माउस, 03 हेडफोन विद माइक, 12 लैपटॉप चार्जर, 01 डीलिंक व 01 टी0पी0 लिंक बरामद किया गया।

बता दे कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग विदेशी लोगों के कम्प्यूटर्स/लैपटाप पर पॉप अप भेजकर कम्प्यूर्स/लैपटॉप को हैंग कर दिया जाता था एवं माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट बनकर सर्विस के नाम पर कम्प्यूटर लैपटॉप यूजर से वित्तीय ठगी की जाती थी। जिसमें से गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विवेक द्वारा बताया गया कि मुझ पर इसी संबंध में एक अभियोग पटेल नगर थाना देहरादून उत्तराखंड में भी दर्ज है।

About Author

Contact to us