पामवेद फाउंडेशन के तत्वावधान मे 10th इंटरनेशनल पामिस्ट्री डे हर्षोल्लास के साथ मनाया

inatanentas

25 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। इस अवसर पर पामवेद फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं विश्व में हस्तरेखा विज्ञान दिवस के प्रथम प्रवर्तक डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी जी ने जिज्ञासुओं को संबोधित करते हुए कहा की हस्तरेखा परामर्श के द्वारा लोगों की समृद्धि तो बढ़ी है लेकिन सुख शान्ति बढ़ाने के लिए हमें काम करना होगा और लोगों को परिवार के साथ सामंजस्य बैठाना होगा इसीलिए इस कार्यक्रम की थीम “सुखी परिवार” रखी गई। उन्होंने कहा कि वैदिक परंपरा, पर्यावरण एवं परिवार की उपेक्षा करने के कारण ही आज सारा विश्व अपनी सुख शांति खो रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री सुधीर अग्रवाल जुडिशल मेंबर NGT, ने कहा कि भारत की लुप्तप्राय प्राचीन विद्याओं में हस्तरेखा विज्ञान के अध्ययन, शोध एवं संरक्षण के क्षेत्र में विगत 30 वर्षों से पामवेद फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा आप सब की तरह मेरी भी रुचि हाथ दिखाने में है, और कानूनी प्रैक्टिस में भी हाथ के अंगूठे और फिंगरप्रिंट विशेष और विश्वसनीय स्थान रखते हैं।

उन्होंने कहा डॉ लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में अनेक लोगों के जीवन मे आए सकारात्मक बदलाव को देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। रक्षा मंत्रालय में वैज्ञानिक डॉ शिल्पी भारती जी ने कहा, की हाथ के पैटर्न कलर और काउंसलिंग का तरीका वैज्ञानिक है मैं स्वयं पामवेद की सलाह लेती हूं और मुझे परिणाम मिल रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो इस अद्भुत सम्मेलन में शामिल होने का अवसर मिला और मुझे अपने करियर में इनका महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने इंडियन फैमिली अ पिलर फॉर ग्लोबल पीस विषय पर बोलते हुए परिवार के महत्व को रेखांकित किया साथ ही भारत के संस्कृत दर्शन में समाहित वसुधैव कुटुंबकम के विचार की बात कही। इस अवसर पर साहित्यकार श्री अमरनाथ अमर, उद्यमी श्री मनीष रिषी श्वर, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री देवेंद्र कुमार कपूर, रि.कर्नल श्री धीरेन्द्र गुप्ता एवं दीदी भाजनानंदी जी ने परिवार में आने वाले मॉडर्न डे चैलेंज पर व्याख्यान प्रस्तुत कर उपयोगी सुझाव सुझाए। इस अवसर पर शशि भूषण, वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज गुप्ता, श्री अनिरुद्ध सिंह, सुधीर कुमार गुप्ता जी श्री संजय कुमार पांडे ,श्री त्रिलोक चंद भट्ट, नरेश अग्रवाल, एके सिंह, हरि ओम एवं मनीष गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी को सम्मानित किया गया।

About Author

न्यूज

Contact to us