उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में 10 टीमें भिड़ेंगी, 64 मुकाबले होंगे नोएडा में
ऋषी तिवारी
नोएडा मेु गुरुवार को उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के सीजन-2 की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (प्लेयर ऑक्शन) आगामी 3 नवंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजित की जाएगी।
यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि पहले सीजन की सफलता के बाद इस बार लीग का विस्तार करते हुए दो नई टीमें — अलीगढ़ टाइगर्स और कानपुर वॉरियर्स — को जोड़ा गया है। इस प्रकार सीजन-2 में कुल 10 टीमें मैदान में उतरेंगी। पहले से शामिल टीमें हैं — लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स** और गंगा किंग्स (मिर्जापुर)।
संभव जैन ने बताया कि यह आयोजन क्रिकबैटल द्वारा संचालित होगा, जिसे यूपीकेएल का ऑफिशियल ऑक्शन टेक्नोलॉजी पार्टनर** बनाया गया है। यह नीलामी ओपन-बिड, लाइव फॉर्मेट में होगी, जिसमें फ्रेंचाइजी मालिक, टीम अधिकारी और लीग प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
खिलाड़ियों को उनके अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है —
- कैटेगरी A: बेस प्राइस ₹1 लाख
- कैटेगरी B: बेस प्राइस ₹60,000
- कैटेगरी C: बेस प्राइस ₹40,000
- कैटेगरी D: बेस प्राइस ₹25,000
लीग की टैगलाइन “अपना भारत, अपना खेल खेल रहा है मेरा प्रदेश” है। यह इवेंट एसजे अपलिफ्ट कबड्डी द्वारा संचालित और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन द्वारा समर्थित है। लीग का उद्देश्य राज्य के उभरते हुए एथलीटों को एक प्रोफेशनल मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने कौशल को प्रदर्शित कर सकें और कबड्डी में करियर बना सकें।
यूपीकेएल सीजन-2 का उद्घाटन 25 दिसंबर 2025 को होगा। इस सीजन में लगभग 64 मैच खेले जाएंगे, जिन सभी का आयोजन **नोएडा में किया जाएगा।संभव जैन ने कहा कि “यूपीकेएल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में कबड्डी को एक प्रोफेशनल, पारदर्शी और सर्वसमावेशी मंच देना है। हम चाहते हैं कि हर जिले का खिलाड़ी इस मंच पर अपनी पहचान बनाए।”

