लापरवाही से कार चलाकर महिला को घायल करने वाला आरोपी दबोचा गया
ऋषी तिवारी
ग्रेटर नोएडा गुरुवार को थाना बिसरख पुलिस ने सड़क दुर्घटना मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक कार (रजिस्ट्रेशन नंबर MH47TC09543) भी बरामद की है।
बता दे कि घटना के अनुसार, दिनांक 27 अक्टूबर 2025 की रात्रि में थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत 16th एवेन्यू गौर सिटी-2 के पास एक कार चालक द्वारा वाहन को लापरवाहीपूर्वक बैक करने के दौरान एक महिला को टक्कर मार दी गई थी, जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला के पति की तहरीर पर थाना बिसरख में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 30 अक्टूबर 2025 को चार मूर्ति चौराहा से वांछित अभियुक्त तरुण मण्डल पुत्र शीतल मण्डल (निवासी ग्राम बरे सिमोलिया, थाना दासपुर, पश्चिम मेदनापुर, पश्चिम बंगाल; वर्तमान पता सेक्टर-12, नोएडा) को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त की आयु लगभग 40 वर्ष है। उसके कब्जे से वही कार (MH47TC09543) बरामद की गई, जो दुर्घटना में प्रयुक्त हुई थी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बिसरख पर मु.अ.सं. 859/2025, धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

