बकाया पैसा मांगने पर युवक को छुरा मारकर किया घायल

63 Views

जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट


जमुई। सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया बाजार में ग्रामीण बैंक के पास शुक्रवार की दोपहर बकाया पैसा मांगने गए एक युवक पर बैंक के दलाल के द्वारा छुरा से हमला कर दिया गया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक को स्वजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज डाक्टर के द्वारा किया जा रहा।

घायल युवक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के इटासाग गांव निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में हुई है। घायल के चचेरे भाई चंदन कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पहले महादेव सिमरिया निवासी प्रताप सिंह उर्फ करेली सिंह को वो किसी काम से कर्ज के तौर पर 15000 रुपया दिया था। उसके बाद प्रताप सिंह के द्वारा पैसा लौटाने में टालमटोल करने लगा। इस दौरान प्रताप सिंह के द्वारा कहा गया था कि पैसा के एवज में उसे बैंक से लोन दिला दिया जाएगा।

लेकिन अब तक लोन भी नहीं दिलाया गया शुक्रवार को अचानक प्रताप सिंह के द्वारा फोन कर चंदन कुमार सिंह को पैसा लेने के लिए बुलाया गया था उसके बाद चंदन कुमार सिंह अपने चचेरे भाई सुधांशु कुमार को लेकर साथ में पैसा लाने के लिए सिमरिया बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास गए थे पैसा देने की बातें चल रही थी तभी प्रताप सिंह के द्वारा मछली काटने वाला पूरा उठाकर चंदन सिंह के गर्दन पर चला दिया गया गनीमत रही कि चंदन सिंह झुक गया था जिस वजह से उसके बगल में खड़े उसके चचेरे भाई सुधांधु कुमार के पीठ में छुरा लग गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। चंदन ने बताया कि बैंक में दलाली करता है और वह गांव के कई लोगों का पैसा रखे हुए है। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस द्वारा दी गई है पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

About Author

Contact to us