हिन्द प्रभात समाचार
लखनऊ। योगी सरकार ने अंग्रेजों के समय के जेल मैनुअल में बड़ा बदलाव किया है, जो 1941 में बनाया गया था और इसके तहत अब जेलों में काला पानी की सजा खत्म कर दी गई है। इसके साथ ही नए जेल मैनुअल के बाद बड़े बदलाव उत्तर प्रदेश की जेलों में देखने को मिलेंगे। जिसके तहत अब रिहाई के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और इसके अलावा नए मैनुअल में महिलाओं के नहाने, कपड़ा धोने के लिए साबुन की व्यवस्था की गई है और सरसों तेल की जगह नारियल तेल, बाल झड़ने के लिए शैंपू भी दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज (मंगलवार) यूपी की कैबिनेट की अहम बैठक हुई है और इस बैठक में सरकार ने लखनऊ के कुकरैल में नाइट सफारी के साथ 16 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अंग्रेजों के जमाने से जेल मैन्युअल को लेकर चले आ रहे कानूनों में बदलवा के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है] अब यूपी के जेल नए मैन्युअल के आधार पर संचालित किये जायेगे
कारागार मंत्री ने बताया है कि जो प्रस्ताव आज पास किये गए हैं, उसके मुताबिक नए जेल मैन्युअल के तहत प्रदेश की जेलों को 4 श्रेणियों में बांटा गया है। इसके तहत अब से महिला बंदियों को जेल में मंगल सूत्र पहनने की अनुमति मिलेगी। जेल में बंदियों को खीर, गुड़ और खजूर भी मिलेगा। कुख्यात बंदियों के लिए उच्च सुरक्षा कारागार चिन्हित किया गया है। कारागार में जन्मे बच्चों का जेल में ही नामकरण संस्कार होगा और इसके अलावा मां या पिता के साथ साथ जेल में रहने वाले बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क भी बनाया जायेगा।
नए बदलाव प्रमुख संशोधन
- मां के साथ जेल में रह रहे बच्चों के लिए मनोरंजन का इंतजाम किया जाएगा।
- जेल में क्रेच और चिल्ड्रन पार्क खोले जाएंगे।
- बच्चों को शैंपू और नारियल का तेल दिया जाएगा।
- खाना पकाने के लिए सरसों के तेल की जगह रिफाइंड तेल मिलेगा।
- जेल में बेकरी और लॉन्ड्री की भी व्यवस्था की जाएगी।
- दाढ़ी बनाने के लिए यूज एंड थ्रो रेजर मिलेगा।
- दांतों की सफाई के लिए टूथ पेस्ट और टूथ पाउडर दिया जाएगा।
- बच्चों का नामकरण और पढ़ाई जेल में होगी।
- लॉक अप जेल की व्यवस्था समाप्त की जाएगी।