ऋषि तिवारी
नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में शुक्रवार 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने योग शिक्षक संदीप के मार्ग दर्शन में सूक्ष्म प्राणायाम, व पवन मुक्त, वृक्षासन, उत्तानपाद जैसे अनेक आसनों का लाभ उठाया तथा योगदिवस मनाने की परंपरा का उत्साह पूर्वक निर्वहन किया।
छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी इस शिविर में सक्रिय योगदान देकर स्वास्थ्य लाभ लिया और योग दिवस की सार्थकता को जीवंत बनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चित्राकांत तथा सभी अध्यापकों ने भी उत्साह पूर्वक योग लाभ लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या चित्राकांत ने छात्रों को योग दिवस मनाने के कारण बताते हुए इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाने की सलाह देते हुए उनके स्वस्थ जीवन कामना की ।विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक व सामाजिक परंपराओं के प्रति छात्रों में सजगता उत्पन्न करने में सफल भूमिका निभाते हैं।
विद्यार्थियों के अभिभावकों ने योग को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प भी लिया। इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भी भाग लिया तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया l