माता के चतुर्थ स्वरूप कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गई

kushmanda

67 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। माता के चल रहे शारदीय नवरात्रों में गुरूवार को माता के चौथे स्वरूप मॉ कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गई। जिला के नूंह स्थित पथवारी गडजीत माता मंदिर, काली मंदिर, मनसा देवी मंदिर गहबर के अलावा तावडू के प्राचीन देवी भवन मंदिर, माता वैष्णों मंदिर सहित पुन्हाना, नगीना, पिनगवा, फिरोजपुर झिरका के अलावा उजीना, इंडरी, जौरासी, डिढारा, भोगीपुर, अकबर बिस्सर व मोहम्मदपुर अहीर आदि के मंदिरों में चौथे नवरात्र की पूजा अर्चना की जा रही है।

प्राचीन देवी भवन मंदिर के पुजारी पंडित विनोद शर्मा के मुताबिक मंदिर में सुबह से ही भक्ति की भीड जुट रही है तथा नियमों के तहत पूजा अर्चना की। वहीं, नूंह के पथवारी मंदिर में सुन्दर काण्ड मंडली द्वारा सांय को माता का कीर्तन के दौरान भक्तों ने माता की सुन्दर-सुन्दर भेंट गाकर माहौल भक्तिमय बनाया हुआ है। इस दौरान क्षेत्र की महिला साधक माता की पूजन में भजनों के जरिये माता का गुणगान कर रही है।

About Author

Contact to us