संस्था में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

130 Views

हिन्द प्रभात समाचार संवाददाता


संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें छात्र छात्राओं एवं शिक्षकगण द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे छात्र छात्राओं के द्वारा चित्रकारी के माध्यम से पर्यावरण के बचाव हेतु जागरूक किया गया।

बता दे कि विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी विगत 9 सालों से चलने वाली एक गैर सरकारी संस्था है जो कौशल प्रशिक्षण,महिला स्वरोजगार,नशा मुक्ति,मेडिकल प्रशिक्षण,सड़क सुरक्षा अभियान ,पर्यावरण बचाव आदि क्षेत्रों में कई सालों से कार्यरत है। इसी पहल में संस्था के विद्यार्थियों ने चित्र के माध्यम से पर्यावरण दिवस के विषय जानकारी दी।

साथ ही साथ संस्था सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी धरोहर है, 1973 से प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों को बल दिया जाता है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हम प्रकृति के संरक्षक हैं और एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मिंटू अरोरा,सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन,मनीषा सैमुएल, दीप जोशी,अभिषेक जोशी,सिमरन,संतोषी, सुनाक्षी,गायत्री,भारती,रिया, देमिन,अंजलि, देव,वसुंधरा,सानिया आदि उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us