Share Market: आईएमएस में कार्यशाला का आयोजन

55 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में वित्तीय निपुणता एवं शेयर बाजार विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM) के ट्रेनर सचिन बिरला, आयुषी वर्मा, चार्टर एकाउंटेंट उदित दुआ एवं वित्त विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर मनमीत कौर ने अपने विचार छात्रों के साथ साझा किया। वहीं सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. जितिन गंभीर के साथ बीबीए के शिक्षक एवं छात्रों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज की कार्यशाला आप सभी के वित्तीय निपुणता और शेयर बाजार की समझ के लिए महत्वपूर्ण है। आप सभी को वित्तीय ज्ञान एवं शेयर बाजार की बुनियादी समझ से संवेदनशील बनने में मदद मलेगी। भविष्य में आप अपनी निवेश की समझ और अधिक बढ़ाकर अपनी वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सचिन बिरला ने कहा कि हम सभी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन यह नहीं पता कि शुरु कहां से करें। उन्होंने कहा कि शेयर ट्रेडिंग से अपनी वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप सभी को शेयर मार्केट की बुनियादी ज्ञान का होना जरूरी है। वित्तीय ज्ञान, शेयर बाजार की जानकारी, निवेश की रणनीति, वित्तीय संवेदनशीलता एवं तकनीकी विश्लेषण जैसी कुछ ऐसी तकनीक है जिसके ज्ञान के बिना शेयर ट्रेडिंग से वित्तीय लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता।

कार्यशाला के दौरान डॉ. जितिन गंभीर ने कहा कि कार्यशाला के दौरान वित्तीय शिक्षा की मूलभूत अवधारणाओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान सीए उदित दुआ ने शेयर बाजार की जटिलताओं के बारे में छात्रों के साथ अपना विचार साझा किया। निवेश पोर्टफोलियो, म्यूचुअल फंड से जुड़ी व्यावहारिक उदाहरण के साथ आज की कार्यशाला का समापन हुआ। संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यशाला का सफल संचालन बीबीए फैकल्टी डॉ. रमेंश कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

About Author

Contact to us