दिल्ली में पानी की किल्लत पर महिलाएं ने दिया धरना

38 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली (नारयणा )। दिल्ली सरकार की ओर से दिल्लीवासियों के लिए पानी की सप्लाई को लेकर लगातार किए जा रहे दावों के बाद भी इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है। ताजा मामला दिल्ली के नारायणा गांव का है। यहां के लोग पिछले गर्मियों से ही पानी की भारी किल्लत झेलते आ रहे हैं, लोगों का कहना है कि यहां पानी की समस्या कई सालों से बनी हुई है। दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार इस इलाके में खारा पानी सप्लाई करता है। वह भी पिछले 15 दिनों से बंद है। इस वजह से परेशानी और बढ़ गई है। आपको बता दे कि दिल्ली जल बॉर्ड भी शोकायतो को नजर अंदाज करती आ रहे है। जिससे जल बोर्ड से जब शिकायत करके थक गए तो दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ रहा है

आपको बता दे कि नारायणा, उत्तम नगर और कई ऐसे इलाके है जहॉ एक दिन पानी आता है दूसरे दिन नहीं और वही दूसरी तरफ देखा जाय तो सरकारी कॉलोनियां और बड़े अधिकारिओ के यहाँ हर दिन पानी सप्लयाई किया जाता आ रहा है। जिसमे दिल्ली सरकार सिर्फ बड़े लोगो और सरकारी लोगो पर ध्यान दे रही है जो की नारायणा और कई इलाको में यह कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

जिसमे महिलाओं की अगुवाई में सांकेतिक धरना 29 अगस्त से सुरु कर दिया गया है। इस दौरान महिलाओं ने दिल्ली सरकार को जमकर भड़ास उतरा है और साथ ही महिलाओं ने दिल्ली सरकार और इलाके के आप पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी कि सरकार से लेकर विधायक तक जब चुनाव के वक्त इलाके में आते थे तो वह नारायणा गांव के पानी की समस्या को प्राथमिकता से खत्म करने के बड़े-बड़े दावे किया करते है जो कि अब जब लोग पानी की परेशानी झेल रहे हैं तो विधायक से लेकर सरकार तक इलाके से गायब हो गए है। नारायणा गांव के लोगों ने साफ तौर पर दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को यह चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनके इलाके की पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया जायेगा।

About Author

Contact to us