सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। अग्रोहा शक्तिपीठ से शुरू हुई आराध्य कुलदेवी लक्ष्मी माता रथ यात्रा का कस्बा तावडू में मंगलवार को दूसरे दिन जोरदार स्वागत किया। सनातन धर्म मंदिर में महिला संगतों ने भजनामृत से कुलदेवी माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की। अग्रवाल बंधुओं ने यात्रा का ढोल नगाड़ा, फूल मालाओं पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया । अग्र बंधुओं की माने तो ये यात्रा 02 दिसंबर 2021 को अग्रोहा शक्ति पीठ से समाज व देश के उत्थान के उद्देश्य को लेकर शुरू की गई। देश के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक अन्य कई क्षेत्रों में अग्रवाल समाज में वैश्य समाज का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने समाज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में पूरी जानकारी दी।