नौकरी दिलाने के वांछित जालसाज़ गिरफ्तार

18 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो जालसाज़ को सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है। इन पर 10-10 हजार का इनाम घोषित था। इनकी पहचान योगेश शर्मा और चंदर कुमार हुई है। दोनों को साक्षी पब्लिक स्कूल के पास आश्रम रोड चोटपुर कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

एडीसीपी ने बताया कि दोनों ही नौकरी सर्च करने वाले लोगों का ऑनलाइन डेटा चोरी करते है। उनको कॉल करके एयरलाइन में नौकरी दिलाने व मुद्रा योजना के नाम पर लोन दिलाने के जरिए ठगी करते है। ये दोनों अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुके है। इनकी धोखाधड़ी के संबंध में 2023 में थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही इनके अन्य साथियों को पकड़ा जा चुका है। इनके खिलाफ थाना सेक्टर-63 से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। जिसमें दो फरार चल रहे थे। मुखबिर से सूचना पर दोनों को चोटपुर कालोनी में आश्रम रोड से गिरफ्तार कर लिया। दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनके मोबाइल और डेटा का एनालिसिस किया जा रहा है ताकि पता चल सके इन दोनों ने मिलकर कितनों के साथ ठगी की है।

About Author

Contact to us