बच्चा चोरी के अफवाह पर ग्रामीणों ने विक्षिप्त महिला और चालक को पीटा

62 Views

जमुई, मो.अंजुम आलम की रिपोर्ट


जमुई। इन दिनों जमुई में बच्चा चोरी की अफवाह तूल पकड़ती जा रही है। आए दिन अफवाह की वजह से भोले-भोला लोग भीड़ के शिकार हो रहे हैं। बाद में मामला कुछ और ही निकल कर सामने आता है। पूर्व में चकाई, सोनो, झाझा और अलीगंज में भी भीड़ ने बच्चा चोरी के अफवाह पर कई लोगों की पिटाई की थी फिर बाद में मामला झूठा निकला था। ऐसा ही एक ताजा मामला शनिवार की रात जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग पर अम्बा गांव के पास सामने आया है।

यहां बच्चा चोर की झूठी अफवाह पर ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला और एक बोलेरो चालक की बेरहमी से पिटाई कर बंधक बना लिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना के पुलिस द्वारा दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर देर रात थाना लेकर आई, जिससे पूछताछ व गहन जांच के बाद मामला झूठा निकला। चालक की पहचान झारखंड के दुमका निवासी बागलचंद्र मंडल के पुत्र जीतेन मंडल के रूप में हुई है जबकि महिला मानसिक रूप से बीमार है जो नाम- पता बताने में सक्षम नहीं है। फिलहाल महिला कहां की रहने वाली है या कहां जा रही थी इसका कुछ पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की माने तो दोनों बच्चा चोरी करने के लिए अंबा गांव के पास खड़ा था जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

जबकि मारपीट में घायल हुए जितेन मंडल ने बताया कि दुमका अस्पताल में पदस्थापित डक्टर अनिल कुमार सिंह को वे दरभंगा से लाने के लिए बोलेरो लेकर जमुई की रास्ते जा रहे थे। अंबा गांव के पास सड़क किनारे भीड़ को देख वह कुछ दूर पर बोलेरो रोक कर पेशाब करने लगे। इसी दौरान कुछ लोग आए और बिना कुछ सुने -समझे मारपीट करना शुरू कर दिया और मोबाइल सहित गाड़ी में रखा जरूरियात के कागज को भी ले कर चल दिए।उन्होंने बताया कि छिनतई के बाद उल्टा उन पर बच्चा चोरी का झूठा आरोप लगाकर विक्षिप्त महिला से मिलिभगत रहने की बात कहकर मारपीट किया गया है।

About Author

Contact to us