उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

76 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात की और यह मुलाकात उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन के नेतृत्व में आयोजित की गई।

प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि इस बार गौतमबुद्ध नगर का लोक सभा चुनाव काफी शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया गया। पूरे देश में गौतमबुद्ध नगर का चुनाव मिसाल बन गया। गौतमबुद्ध नगर के सांसद सर्वाधिक मतों से जीतकर विजयी हुए। वहीं, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो पाए हैं। इस बार हाईराइज सोसायटियों में वोट प्रतिशत भी काफी ज्यादा बढ़ा है। इस मौके पर नवनीत गुप्ता, निखिल अग्रवाल, सचिन गोयल, शिवा चौहान और रवि शर्मा समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

About Author

Contact to us