March 17, 2025

एडीसीपी के अंतर्गत बैंकों व महत्वपूर्ण स्थानों के आस-पास चलाया चेकिंग अभियान

bank dawara

66 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत बैंकों व महत्वपूर्ण स्थानों के आस-पास चेकिंग अभियान चलाया गया। उनके द्वारा बैंक के अंदर सुरक्षाकर्मियों, सीसीटीवी कैमरों व आलर्म सिस्टम आदि को चेक किया गया एवं संबंधित बैंक कर्मियों से वार्तालाप करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उनके द्वारा सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैंक के अंदर या आस-पास घूमने वाले संदिग्ध प्रतीत हो रहे प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जाये। कोई भी व्यक्ति बिना किसी उचित कारण बैंक के अंदर मौजूद न रहे। उनके द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग कराई गयी व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सर्तकता से ड्यूटी करने व क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।

About Author

Contact to us