ठक-ठक गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़, गिरफ्तार

80 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा में पुलिस की ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों के साथ शुक्रवार दोपहर को मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। इनकी पहचान दीपक उर्फ मनीष व इम्तियाज उर्फ अरमान हुई है। दीपक आगरा और इम्तियाज पलवल का रहने वाला है। इन दोनों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया था। दोनों ही सेक्टर-39 से मुकदमे में वांछित चल रहे थे। दोनों को मिलाकर 82 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।

एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि सेक्टर-41 झुग्गी एरिया में थाना सेक्टर-39 की पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के है इनका संबंध ठक-ठक गिरोह से है।

यह बदमाश लोगों से लूटपाट करते थे। इसमें से दीपक पर 50 से ज्यादा मुकदमा दर्ज है और इम्तियाज पर 32 मुकदमे दर्ज है।इन दोनों ने दिल्ली एनसीआर में वारदात की। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। एडीसीपी ने बताया कि इनके और साथी भी है। जिनकी तलाश की जा रही है। इनके पास से दो तमंचा बरामद किए गए। साथ ही बाइक दिल्ली चोरी की गई थी।

About Author

Contact to us