April 18, 2025

मोतिहारी में गैस स‍िलेंडर व‍िस्‍फोट से एक दुकानदार समेत दो की मौत

motighar

101 Views

मोतिहारी। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पुरुषोतमपुर गांव में गैस सिलेंडर के विस्फ़ोट में एक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्रामीण चिकित्सक रौशन कुमार के घर में आग लगी थी, जिसे बुझाने के दौरान ही गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ्वा पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घटना स्‍थल पर स्‍थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पुरुषोतमपुर गांव की है। ग्रामीण चिकित्सक के घर में आग लगी थी, जिसे बुझाने के दौरान ही गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना में एक कपड़ा दुकानदार समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की निगरानी में घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रामगढ्वा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना में आवश्यक कार्रवाई भी कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्‍थल पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई है।

About Author

Contact to us