हिंद प्रभात समाचार संवाददाता
पटना। बिहार में साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार और जिसमे साइबर ठगो ने मन है की देश भर में ठगी यही लोग कर रहे है। साइबर ठगों की गिरफ्तारी से यह भी स्पष्ट हो गया कि ये लोग दूसरे की रकम लूटकर करोड़ों की संपत्ति बना रहे हैं। इनकी कमाई इतनी है कि अब ये थानेदार को खुली रिश्वत ऑफर कर रहे हैं। कह रहे हैं कि ब्लैंक चेक देंगे, जितना पैसा भर लीजिए और हमें छोड़ दीजिए। दरअसल, नगर थाने की पुलिस ने जलेश्वर महादेव मंदिर के पास से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नालंदा जिले के मानपुर निवासी जितेंद्र कुमार और अस्थावां थाना क्षेत्र निवासी संजीव के रूप में हुई है। दोनों ग्रेजुएट हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 75 हजार रुपए, 16 एटीएम कार्ड, दो डायरी और एक बाइक बरामद की है।
थानेदार मनोरंजन भारती को ठगों ने कहा कि सर हमें छोड़ दीजिए। कभी जेल नहीं गए हैं। 20 लाख, 30 लाख, 40 लाख जितना बोलिए देंगे। ब्लैंक चेक दे देते हैं। हालांकि ये फिल्मी ऑफर थानेदार ने ठुकरा दिया। थानेदार का कहना है कि इस मामले में जल्द और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि यह दोनों डायरी में ठगी और खर्च का हिसाब-किताब लिखते हैं। दूसरी डायरी में बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी नंबर और बैंकों का एमपिन लिखा हुआ है।
पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने 5 अगस्त को देश के अलग-अलग हिस्सों से 5.50 लाख रुपए की ठगी की है। गिरोह में आठ सदस्य हैं। नवादा के आनंद के लिए गिरोह काम करता है। एक महीने में गिरोह की कमाई डेढ़ से दो करोड़ रुपए है। इनसे 300 से अधिक बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। ये खाते अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरु समेत देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित बैंकों के हैं। दोनों साइबर ठगों ने कहा कि मौज-मस्ती के लिए पटना में रहकर साइबर ठगी करते हैं। हमलोग यही काम नालंदा और नवादा के गांवों में रहकर भी करते हैं। पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने अपने फ्लैट में तमाम सुविधाएं रखी हैं।