मोबाइल लूट कर मुंबई में बेचने की फिराक में दो गिरफ्तार

36 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है यह बदमाश दिल्ली-एनसीआर में राहगीरों से मोबाइल फोन लूट कर उसे एकत्र कर रहे थे और उन मोबाइल फोन को जल्द ही मुंबई ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने इस बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 11 मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त होने वाली बाइक बरामद की है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातों का खुलासा किया है।

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया है कि थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शक्तिनगर दिल्ली निवासी अंशुल और ओमीक्रोन वन दादरी निवासी विजय को गिरफ्तार किया है। इनकी निशादेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 11 मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त होने वाली चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वह पहले मुंबई में नौकरी करते थे। जो कुछ समय पहले दिल्ली आ गए और यहां दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में मोबाइल फोन लूटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। लूटे गए मोबाइल फोन को एक साथ मुंबई ले जाकर बेच देते। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक इनके पास से बरामद बाइक कुछ दिन पहले ही इन्होंने गाजियाबाद के विजयनगर से चोरी की थी।

About Author

Contact to us