दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार

23 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को थाना फेज टू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और समलैंगिक डेटिंग ऐप ग्रिंडर के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल भी करते थे। पकड़े गए आरोपी एप के माध्यम से दोस्त बने लोगों को मिलने के लिए बुलाते थे। उसके बाद समलैंगिक संबंध बनाते और उनका अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम की डिमाड करते थे। रकम या जेवरात न देने पर उनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया है कि बुलंदशहर निवासी दीपक और राजीव कालोनी सलारपुर निवासी किशोर कुमार राघव नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एक पीड़ित युवक की शिकायत पर की गई। युवक ने बताया कि उसकी कुछ लोगों से ग्रिंडर ऐप के जरिए दोस्ती हुई थी। जिन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के बाद आरोपी उसे समलैंगिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बनाने लगे। इसके बाद उसे वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर तीस हजार रुपये व एक सोने का हार की मांग की गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन और ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने ग्रिंडर व ब्लूड ऐप के माध्यम से कई लोगों को अपने जाल में फंसाया था। वे एक ही तरीके से लोगों को दोस्ती का झांसा देकर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे। इनकी खासबात यह थी कि यह रुपया ऑन लाइन नहीं लेते थे। केवल कैश या फिर जेवरात के रूप में लेते थे। पुलिस इस मामले में अन्य पीडि़तों की तलाश कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही और भी मामलों का पर्दाफाश हो सकता है।

About Author

Contact to us