यमुना एक्सप्रेस वे पर कार को ट्रक ने मारी टक्कर

41 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली कार की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर पलट गई। इस हादसे के बाद कार में फंसी मां और बेटी को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया। इस भीषण हादसे में कार में मां-बेटी समेत ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया। इस भीषण हादसे में कार में बैठी मां और बेटी की जान बच गई है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी शिखा और उनकी मां मथुरा से दर्शन करके नोएडा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते कार से शुक्रवार सुबह लौट रही थी। कार शिखाचला रही थी। जब उनकी कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित स्पोट्र्स सिटी के पास पहुंची। उसी दौरान आगे ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के अंदर लगे एयरबैग खुल गए और मां-बेटी को ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन दोनों अंदर फंस गए। वहीं कार की टक्कर से आगे चल रहा ट्रैक्टर भी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। सूचना के बाद दनकौर पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों मां-बेटी को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सभी की जान खतरे से बाहर है।

थाना प्रभारी दादरी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि राकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके चाचा का लडक़ा मंटू निवासी जनपद बुलंदशहर महिंद्रा बोलेरो पिकअप पर बतौर क्लीनर काम करता है। 22 मई को वह फरीदपुर से दूध की थैली पिकअप मे भरकर लाल कुआं गाजियाबाद जा रहा था। पीडि़त के अनुसार दादरी बाईपास पर बडपुरा गांव के पास एक ट्रक चालक ने उसकी महिंद्रा पिकअप में टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है।

About Author

Contact to us