November 18, 2025

farmers: आज देश से अनाज दूसरे देशों में हो रहा निर्यातः डॉ. महेश शर्मा

farmers

194 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सरकार किसानों के हित के कार्यों को हमेशा प्राथमिकता देती है। भारत एक कृषि प्रधान देश हैं और आज अन्नदाता की बदौलत अनाज का भंडार इतना है कि हम दूसरे देशों को भी अनाज निर्यात कर रहे हैं। देश के गरीब लोगों को पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निशुल्क उपलब्ध करा रही हैं। यह बातें सांसद डॉ. महेश शर्मा ने गांव चलो अभियान के तहत डाढा, लड़पुरा, कुलीपुरा, पंचायतन, सर्फाबाद, नवादा, बिशनपुरा औऱ निठारी में किसानों के साथ चर्चा के दौरान कही।

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सहायता राशि का लाभ आज के दौर में सीधे किसानों को मिल रहा है। किसान निधि के माध्यम से देश के कई किसानों को इसका लाभ भी हो रहा है। किसानों को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए आगामी 2024 में होने वाले लोक सभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीत दिलाकर प्रधानमंत्री अवश्य बनाएं। इस मौक पर सांसद प्रतिनिधि नोएडा संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि जेवर सोनू वर्मा, सत्य नारायण महावर, गोपाल गौड़, दिनेश भाटी, जगदीप नागर, सचिन अम्बावत और ओमवीर अवाना समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Contact to us