ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर 39 नोएडा में पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 2 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दावा किया है कि पकड़े गए बदमाश मोबाइल और चेन स्नेचिंग में शतक लगा चुके हैं और इनके कब्जे से 1 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है। आरोपियों ने ंयह पैसा लूटे गए मोबाइल और चेन को बेचने के बाद एकत्र किया है।
पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली समेत कई जगहों पर कई मामले दर्ज हैं। तीनों ने लूट की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है। इन बदमाशों ने 8 जून को सेक्टर 104 के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले अंकुर टेकरीवाल नामक व्यक्ति से सोने की चेन लूटी थी। इसके अलावा इन बदमाशों ने 5 मई को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी के पास होमी दीप कुमार का मोबाइल फोन लूटा था। लूटे गए मोबाइल फोन और सोने की चेन आदि बेचकर इन बदमाशों ने एक लाख की नकदी एकत्र की थी।
नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूटपाट के इरादे से बाइक पर घूम रहे हैं। इस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी। हाजीपुर अंडरपास के पास एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश वहां से भागने लगे। पुलिस पीछा कर आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद बदमाशों पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। घायल बदमाशों की पहचान अरुण पुत्र गुड्डू उर्फ विदेश निवासी टप्पल जिला हाथरस और गौरव पुत्र बृजपाल निवासी मीत नगर दिल्ली के रूप में हुई है। तीसरे आरोपी की पहचान विकास के रूप में हुई है। बदमाशों के पास से एक लाख रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचे, कारतूस आदि बरामद किए हैं।