इस वर्ष बिहार में मानसून तोड़ेगा 20 साल का रिकॉर्ड

biha rain

280 Views

राम नरेश


पटना। बिहार में मानसून तेजी से फैल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राज्य में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी के अनुसार इसबार मानसून 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना के साथ पूरे बिहार में मानसून अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है। हालांकि बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशानी भी होती है।

मौसम विभाग के अनुसार बहुत जल्द पूरे बिहार में मानसून का व्यापक असर देखने को मिलेगा। इस वर्ष पूरे बिहार में जमकर बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार कई सालों का इसबार रिकॉर्ड टूटने वाला है। जितनी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हुई उतनी ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश भी होने वाली है।

मौसम विभाग के अनुसार इस बार पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूटेगा । साल 2007 में सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी, लेकिन इसबार इससे भी ज्यादा की उम्मीद की जा रही है। राज्य में पूरे मानसून में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश की संभावना है।

About Author

Contact to us