आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर काटा बवाल

jam

59 Views

जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट


जमुई। शहर के आजाद नगर मोहल्ला में 14 अगस्त की शाम मारपीट में घायल हुए अड़सार गांव निवासी पप्पू सुलतान के पुत्र जैद सुलतान की इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना में मौत हो गई। जिसका शव शनिवार को जमुई पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए और शव के साथ महिसौड़ी चौक को जाम कर दिया। इस दौरान आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटने लगे। सूचना के बाद जाम स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा समझा बुझा कर लोगों को शांत किया गया और आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लगभग आधा घंटे बाद जाम को हटाया गया। उसके बाद मृतक के घर पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही। परिजन के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा। मां -पिता का रोरो कर बुरा हाल हो रहा था। शव देखने आए लोगों की आंखे नम हो गई।

बताया जाता है कि आजाद नगर स्थित मृतक के घर से कुछ दूरी पर 14 अगस्त को मोहल्ला के ही नाजिश अपने साथियों के साथ बैठकर लड़कियों को कामेंट कर रहा था जिसे जैद सुलतान के द्वारा मना किया गया था लेकिन नाजिश जैद से ही उलझ गया फिर थोड़ा देर के बाद नाजिश फोन कर अपने बड़े भाई दानिश को बुला लिया और दानिश अपने साथी फहद,अरबाज,सकलेन, महरोज और साकिब समेत अन्य युवकों के साथ आ गया और जैद सुलतान को पकड़कर पिटाई करने लगा। जबतक लोग छुड़ाते तबतक आधा दर्जन युवकों ने फाइटर, लोहे का रड और ईंट से बेरहमी से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उसके बाद शनिवार को उसका शव जमुई पहुंचा। मृतक दुर्गापुर में पालिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था। टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया है। परिजन के आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपितों की शिनाख्त कर ली गई है। घटना में संलिप्त कोई भी आरोपित बक्शे नहीं जायेंगे।

About Author

Contact to us