ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है और बीते दिनों हुई बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति सामने आई हुई थी। इसी को देखते को हुए मेयर शैली ओबेरॉय ने बुधवार को लाजपत नगर स्थित एमसीडी ऑफिस में जोन के तमाम निगम पार्षदों के साथ बैठक की और इस दौरान बैठक में पार्षदों के अलावा जोन के डीसी एंजेल भाटी चौहान एवं एमसीडी के कर्मचारी उपस्थित रहे है।
बता दे कि इस दौरान बैठक शुरू होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया और दरअसल, भाजपा निगम पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी के गठन के लिए नारेबाजी की, जिसके बाद उनके और आप पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई है। हालांकि मेयर ने इस दौरान तमाम निगम पार्षदों से शांत रहने की अपील की और काफी देर गहमागहमी होने के बाद मेयर ने बैठक स्थगित कर दी है।
इसके बाद भाजपा निगम पार्षद राजपाल सिंह ने आरोप लगाया कि मेयर मैडम को लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। हम लगातार बोर्ड कमेटी का चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। लोगों के काम रूके हुए हैं, वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि मेयर शैली ओबरॉय ने तमाम निगम पार्षदों को बैठक में बुलाया था, ताकि वार्डों में हो रही परेशानियों को सुना जा सके और उनका हल निकाला जा सके, लेकिन मीटिंग शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया गया, जिसके कारण बैठक को रोकना पड़ा।