जिला के समीपवर्ती इलाकों में टिडडी दल होने की आहाट

72 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता


नूंह। जिला के समीपवर्ती इलाकों में टिडडी दल होने की आहाट से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पडऩे को मिल रही है। किसान बचाव व राहत के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क बना रहे हैं। हांलाकि, जिला कृषि विभाग यहां टिडडी दल के न पहुंचने का दावा भी पेश कर रहा है और साथ ही महज हरे टिडडे होने पर किसानों को हरे टिडडे से बचाव को लेकर किसानों को जागरूक कर रहा है।

जिला कृषि अधिकारी बीडी गौतम ने दावा कर कहा कि जिला में अभी तक टिडडी दल पहुंचने की कोई बात सामने नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में बोई गई ज्वार की फसल में मात्र हरा टिडडा लगने की बात सामने आ रही है और साथ ही कहा कि किसानों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में राजस्थान के इलाकों से ही यहां टिडडी दल आता हैं जिसको लेकर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सचेत हैं।

About Author

Contact to us