हाल ही में रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ की स्टारकास्ट पहुंची दिल्ली

85 Views

ऋषि तिवारी


अभिनेत्री शरवरी और अभिनेता अभय वर्मा 7 जून को रिलीज हो चुकी अपनी नई रिलीज फिल्म ‘मुंज्या’ के बारे में मीडिया से बात करने के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए। फिल्म में तरण सिंह और मोना सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यहां के पंचतारा होटल ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलाकारों ने बताया कि ‘मुंज्या’ एक सुपरनैचुरल कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है।
मुंज्या की सफलता के बारे में पूछने पर शरवरी ने कहा, ‘एक कलाकार के तौर पर मैं ‘मुंज्या’ का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करती हूं, साथ ही दर्शकों की ओर से फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उनका आभारी भी हूं। बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद इस फिल्म से मिली प्रतिक्रियाओं ने मुझे महसूस कराया कि मैं अपने सपने के बेहद करीब हूं।’

About Author

Contact to us