रोटरी क्लब ऑफ नोएडा और नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कैंप का आयोजन

61 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 31 स्थित आईएमए हाउस में सोमवार को स्पार्क मिंडा फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ नोएडा और नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग लोगो के कृत्रिम पैर और हाथ लगाने के कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की चेयरपर्सन सारिका मिंडा और विशिष्ठ अतिथि नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ओंकारनाथ अग्रवाल और रोटरी क्लब नोएडा के अध्यक्ष आशुतोष सिंघल ने किया।

तीन दिवसीय कैंप में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान से लगभग 750 से अधिक लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनके कृत्रिम हाथ और पैर लगाने का कार्य आरंभ हुआ।इस अवसर पर सारिका मिंडा ने कहा की लोगो की सोच दिव्यांग होती है उनका शरीर नही। स्पार्क मिंडा की इस पहल – सक्षम से पिछले नौ वर्षो में देश विदेश में लगभग 21000 लोगो के जीवन में खुशियां आई है। जब हमारे पास कोई व्यक्ति किसी और के सहारे से आता है और वापस अपने सहारे लौटते हैं तो वह पल हमारे लिए गौरव का होता है।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट की को चेयर और रोटरी क्लब नोएडा की उपाध्यक्ष डॉ मोहिता शर्मा ने बताया की आज भी गांव देहात में लोगो के पास संसाधनों का आभाव है। हमारा प्रयास हर दिव्यांग व्यक्ति को सशक्त करने का इसी तरह जारी रहेगा और जल्द एक और कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर अमित जालान, नवीन अग्रवाल, राम ग्रोवर, प्रवीण कर्ण, अशोक मनचंदा, सुधीर मिढ़ा, संजय सिंघानिया, सीए संतोष केसरी आदि मौजूद थे।

About Author

Contact to us