ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। महिला को छोड़ने आए उसके परिजनों के साथ मारपीट, उनकी स्कॉर्पियों कार में तोड़फोड़ करने और जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने दादरी कोतवाली क्षेत्र के रुपबास गांव में एक आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिला के परिजनों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी। हालांकि, मारपीट के मामले में पुलिस पहले भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि, पल्ला गांव निवासी एक युवती की शादी फरवरी 2016 में रुपबास गांव के एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही लड़की को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए आ रहे है। विवाद न सुलझने पर विवाहिता के परिजनों ने जिला न्यायालय की शरण ली।पिछले छह माह से वह अपनी मायके में रह रही थी। आरोप है कि जिला न्यायालय में केस जाने के बाद में जो फैसला हुआ उसको लड़का पक्ष नहीं मान रहा है। महिला के मायके वाले उसे छोड़ने के लिए ससुराल आए थे।