पुलिस पीसीआर पर आए आरोपी ने ​बरामद कराए चोरी सामान

31 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली पुलिस ने पीसीआर पर लेकर एक चोर की निशानदेही पर 50 हजार रूपये नगद, 02 कंगन पीली धातु, 01 चेन पीली धातु, 02 सिक्के व 01 जोडी पाजेब सफेद धातु को बरामद किया गया। आरोपी को बुलंदशहर पुलिस ने जेल भेज दिया था। जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दादरी के चिटहेरा गांव के पास स्थित सारिका विहार कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर नगदी और सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए थे। बुलंदशहर जिला जेल में बंद एक आरोपी चांद पुत्र वहीद को पीसीआर पर लेकर ककोड़ रोड पर स्थित दुल्हैरा गांव के जंगल से 50 हजार रूपये की नगदी और अन्य सामान बरामद किया है।

दादरी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चोरी के मामले में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा था। जिसके बाद जेल में बंद ककोड़ निवासी चांद का नाम सामने आया था। चांद और उसके साथियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद आरोपी बुलंदशहर से एक मामले में जेल चला गया था।

About Author

Contact to us