हरियाणा जिला में मनाया गया शिक्षक दिवस

Teacher's day

65 Views

सुरेन्द्र दुआ संवाददाता (हरियाणा)


नूंह। देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर जिला में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। खासकर बच्चों ने अपने शिक्षकों को सम्मान कर उपहार भेंट किए। वहीं, डीसी अजय कुमार ने सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर मैं पूरे शिक्षक समुदाय को बधाई देता हूं, जिन्होंने युवा को बेहतर दिशा व मार्ग दिखाने में विशेष योगदान दिया है।

इसके साथ ही डीसी अजय कुमार ने देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को भी उनकी जयंती के मौके पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया।डीसी ने कहा कि गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, ज्ञान के दीपक को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हराते हैं। राष्ट्र-निर्माण में निरंतर कार्यरत सभी आदरणीय गुरुजनों को शत- शत् नमन।

बता दें कि, शिक्षक दिवस देश में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर देशभर में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था, उनका देश की शिक्षा की दिशा में विशेष योगदान रहा है, जिसकी चलते उनके जन्मदिन के मौके पर हर साल देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

About Author

Contact to us