नोएडा पत्रकारों से बातचीत में योगगुरु रामदेव ने पीएम मोदी की तुलना की हिमालय पर्वत से

61 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर-25 नोएडा का स्थान इंडोर स्टेडियम में योग गुरु रामदेव ने महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस सम्मेलन का नेतृत्व पतंजलि विश्वविद्यालय एवं महिला पतंजलि योग समिति की तरफ से किया है। जिसमें दिल्ली एनसीआर की लगभग 10 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई है और महिला ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।

बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े एग्जिट पोल के रिजल्ट्स आने के बाद बाबा रामदेव का बड़ा बयान आया है जिसमें पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगगुरु रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिमालय पर्वत से की है और कहा कि नरेंद्र मोदी की शख्सियत हिमालय जैसी है और पीएम मोदी के सामने कोई भी खड़ा नहीं हो सकता है। उनकी पर्सनैलिटी हिमालय सरीखी है। नीतियां, चरित्र और शख्सियत बेहद विराट हैं और इसके पीछे वर्षों की साधना है और देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं। एग्जिट पोल में ऐसा ही दिख रहा है बल्कि परिणाम भी ऐसे ही होंगे। लोकसभा चुनाव से जुड़े अधिकतर एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया गया है कि इस बार भी भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ही बनेगी। जबकि चुनावी परिणाम चार जून, 2024 को जारी किए जाएंगे।

योग शिक्षिका के रूप में जुड़ेंगी 2 करोड़ बहनें
रामदेव ने कहा है कि भारत को मजबूत, समृद्ध और स्वस्थ बनाने के लिए 25 लाख बहनें सेवा कर रही हैं। यहां 20 हजार बहनों ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए भाग लिया है और आने वाले समय में 2 करोड़ बहनें योग शिक्षिका के रूप में जुड़ेंगी। जब वे मुफ्त में शिक्षा देंगी, तो देश स्वस्थ और समृद्ध हो जाएगा। योग शिक्षिकाएं देश को निरोग और समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने समाज की बेटियों को सशक्त बनाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

एग्जिट पोल के नतीजों पर दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और निर्णय क्षमता की भी बाबा रामदेव ने प्रशंसा की है और एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है किपीएम मोदी की अगुवाई, उनकी नीतियां, चरित्र और व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि यह उनके वर्षों के तपस्या के कारण है। ये सभी बातें एग्जिट पोल में दिख रही हैं और नतीजे भी लगभग ऐसे ही आएंगे। पीएम मोदी के सामने कोई नहीं टिक सकता, उनकी व्यक्तित्व हिमालय जैसी है।

About Author

Contact to us