ऋषि तिवारी
नोएडा। श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोएडा में श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने नारद मोह के बारे में बताया कैसे उनकी मति भ्रमित हुई और उन्होंने ने भगवान विष्णु को श्राप दे दिया एवं क्यों शिव जी ने माता सती का परित्याग किया और उसके बाद 87000 वर्ष के लिए तपस्या में लीन हो गए।
इस अवसर पर कथा मैं पूर्व विधायक एवं सिंचाई मंत्री श्री नवाब सिंह नागर जी ने गणेश जी का पूजन कर आशीवार्द लिया और संस्था को अपने आशीर्वचन दिए इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, जे एम गुप्ता, अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, डॉ शैलेंद्र पोरवाल, अमित अग्रवाल, नवीन पोरवाल,संदीप पोरवाल, संदीप जैन, ईश्वर चंद्र पोरवाल, टी एन गुप्ता, विनय गुप्ता,सुशीला शर्मा, रूवी गुप्ता, नीलम पोरवाल, नीलम गर्ग,ज्योति पोरवाल, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, आशा गुप्ता आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया।