द्वारका के ओयोओ होटल में एसएससी छात्र की हत्या

100 Views
ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। द्वारका जिला के मोहन गार्डन थाना इलाके में एसएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले एक स्टूडेंट की ओयोओ होटल में हत्या करने का मामला सामने आया है, बता दे कि हत्या की वजह किसी लड़की को बताया जा रहा है। मृतक की पहचान पवन के रूप में हुई है वो उत्तम नगर में पीजी में रहता था और एग्जाम तैयारी कर रहा था।
बता दे कि डीसीपी अंकित सिंह ने बताया है कि इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। वाह गांव बावदा, जमालपुर का रहने वाला है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह एक लड़की बताई जा रही है। हालांकि अभी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।