March 16, 2025

SNDT Womens University : एसजीआई ने किया ग्रेजुएशन 2024 समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन

SNDT Womens University

91 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सुप्रसिद्ध एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से संबद्ध, देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक, सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने आज अपने वार्षिक दीक्षांत समारोह की सफलतापूर्वक मेजबानी की। डिग्रियाँ सम्मानित मुख्य अतिथि प्रो. शशिकला वंजारी, कुलपति एनआईईपीए, राष्ट्रीय शिक्षा योजना एवं प्रशासन संस्थान द्वारा प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों – श्रीमती स्नेह सिंह, अध्यक्ष, एसजीआई, सचिव, सीए प्रदीप गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. बिनीता अग्रवाल, एससीई, डॉ. वंदना जागलान, एसएफआई, वाइस प्रिंसिपल डॉ. नीतू मल्होत्रा, एसएफआई, सुश्री नेहा अग्रवाल, एचओडी, एससीई, सुश्री प्रीति गोयल, आईक्यूएसी सेल समन्वयक, एससीई, डॉ. एम. आलम, डीन, एसजेएमसी , प्रियंका सरकार, एचओडी, एसजेएमसी, और सभी विभागों के सदस्य की उपस्थिति में प्रदान की गईं। प्रो. वंजारी ने स्नातक होने वाले छात्राओं को बधाई दी और उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए भविष्य में प्रयासों की और ध्यान देने को कहा ।
इस कार्यक्रम में स्नातक छात्रों और उनके परिवारों ने भाग लिया और कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और उसके बाद राष्ट्रगान के साथ हुई।

आज संस्थान के ग्रेजुएशन समारोह 2024 में 2023 बैच के लिए कुल 154 डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें क्रमशः बी.डिजाइन, स्नातकोत्तर फैशन डिजाइन डिप्लोमा पाठ्यक्रम, बी.एड और बीएमएम शामिल हैं। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की छात्राओं को कुल 3 स्वर्ण पदक – फैशन कम्युनिकेशन की अनन्या मजूमदार, टेक्सटाइल डिजाइन से आकांक्षा शर्मा और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज से मीनाक्षी प्रकाश, विश्वविद्यालय स्तर पर शीर्ष पांच में शामिल 2 छात्राओं – सत्यम स्कूल से आकांक्षा चौहान और दीक्षा पांडे पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन और कॉलेज टॉपर, सत्यम स्कूल ऑफ एजुकेशन की काजल त्रिपाठी को इस वर्ष समारोह में अन्य स्नातक छात्राओं के साथ सम्मानित किया गया।

प्रिंसिपल डॉ. बिनीता अग्रवाल, एससीई, और डॉ. वंदना जागलान, एसएफआई ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें पूरे वर्ष की संस्था की उपलब्धियों को दर्शाया गया। इसके बाद, एसएफआई की वाइस प्रिंसिपल डॉ. नीतू मल्होत्रा ​​और आईक्यूएसी सेल समन्वयक सुश्री प्रीति गोयल ने सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला और अपना धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।
एसजीआई में हर साल, छात्राओं को अपनी स्ट्रीम के प्रति अपना समर्पण दिखाने का एक विशेष अवसर मिलता है और संस्थान की ‘अर्न व्हाइल यू लर्न’ पहल के तहत छात्राओं को नकद पुरस्कार दिए जाते हैं और पूरे वर्ष उनकी लगातार कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष समारोह में सभी विभागों के चालीस से अधिक छात्राओं को इस पहल के तहत पुरस्कृत किया गया।

About Author

Contact to us