70 Views
ऋषि तिवारी
नोएडा। फेज-1 पुलिस ने रविवार को सेक्टर-9 के पास से मादक पदार्थ के तस्करी को गिरफ्तार किया। वह ओडिशा और आंध्र प्रदेश से गांजा मंगाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचता था। उसके पास से सात किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान निठारी निवासी सुभ्रतो सरकार के रूप में हुई। जो कि आसपास के क्षेत्र में गांजा बेचा करता है।