ऋषि तिवारी
नोएडा।वरिष्ठ पत्रकार व स्पेशल कवरेज न्यूज़ के सहायक संपादक अरुण मिश्रा के 28 वर्षीय छोटे भाई अनुपम मिश्रा का निधन हो गया।अनुपम मिश्रा बीते 5 महीने से अस्पताल में भर्ती था। ब्रेन ट्यूमर के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद सफल ऑपरेशन हुआ लेकिन उसके बाद इन्फेक्शन के चलते लगातार तबियत बिगड़ती गई।बीते एक महीने से बैंटिलेटर पर ज़िन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे थे। परिजनों ने पूरी कोशिश की लेकिन अनुपम आखिरकार 18 मई की शाम ज़िन्दगी की जंग हार गए।शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था।पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।इस अपूरणीय क्षति की भरपाई होना बेहद कठिन है।