ऋषि तिवारी
गुरुग्राम। शहर में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करते हुए कैनविन फाउंडेशन का पॉलिक्लीनिक के रूप में अगला पड़ाव सेक्टर-45 होगा। यहां पर सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए और क्षेत्र के लोगों की मांग पर पॉलिक्लीनिक स्थापित किया जा रहा है। रविवार 26 मार्च से इसकी विधिवत शुरुआत के साथ यहां चिकित्सा सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
इस पॉलिक्लीनिक के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सगंठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्टेमिस अस्पताल से कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डा. हरि गोयल करेंगे। उप-सिविल सर्जन गुरुग्राम डा. नरेश गर्ग, गुरुग्राम नर्सिंग होम एवं डायगनोस्टिक एसोसिएशन के प्रधान डा. राजेश कटारिया का सानिध्य होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड-31 से निवर्तमान पार्षद कुलदी वोहरा, वार्ड-32 से आरती यादव, सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए प्रधान ओमप्रकाश यादव, अग्रसेन वैश्य समाज सभा सेक्टर-45 के प्रधान रतन लाल गुप्ता, यूजीआर एवं आरडी सिटी आरडब्ल्यूए प्रधान प्रवीण यादव, सेक्टर-52 आरडब्ल्यूए प्रधान कृष्ण यादव शिरकत करेंगे।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल कहते हैं कि कैनविन फाउंडेशन उनके लिए जनसेवा का माध्यम है। माता जी की प्रेरणा से इसकी शुरुआत की गई थी। बड़ों के आशीर्वाद से दुखी, परेशान, बीमार, लाचार लोगों को यहां चिकित्सा सुविधाएं देकर उन्हें अस्पतालों के भारी-भरकम बिलों से छुटकारा दिलाना भी एक प्रयास है। अब तक हजारों लोगों ने शहर में बने पॉलिक्लीनिक में उपचार के रूप में सेवाएं ली हैं।
कहने को तो ये कैनविन के पॉलिक्लीनिक हैं, लेकिन यहां चिकित्सा सुविधाएं अस्पतालों के जैसी देने का प्रयास है। अनुभवी चिकित्सक एवं अन्य तकनीकी मरीजों को कैनविन के पॉलिक्लीनिक में सेवाएं देते हैं। अब से पहले तक शुरू किए जा चुके चार पॉलिक्लीनिक के अच्छे परिणाम रहे हैं। यानी लोगों ने इन पॉलिक्लीनिक से भरपूर स्वास्थ्य सेवाएं ली। कैनविन के कार्यों की स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन समेत समाजसेवी संस्थाओं द्वारा प्रशंसा की जाती है।
सेक्टर-45 में था स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव: रतनलाल गुप्ता
अग्रवाल वैश्य समाज सभा सेक्टर-45 के प्रधान रतन लाल गुप्ता के मुताबिक सेक्टर-45 क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के लिए कोई अस्पताल, सरकारी पीएचसी, सीएचसी नहीं है। कन्हई में लेबर, मध्यमवर्गीय, किरायेदार बहुत लोग हैं। ऐसे में यहां चिकित्सा सेवाओं का अभाव महसूस किया जा रहा था। संस्था के होली मिलन समारोह में डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल से यहां चैरिटी अस्पताल खोलने का निवेदन किया गया था। बहुत कम समय में यहां पर कैनविन पॉलिक्लीनिक शुरू करके जनता को चिकित्सा सेवाएं देने की अब शुरुआत हो रही रही है।