सलाम नमस्ते में सलाम सक्सेस का आयोजन

39 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में सलाम सक्सेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में गाजियाबाद से 12वीं के जिला टॉपर नितिमा मागो एवं गौतमबुद्ध नगर से द्वितीय टॉपर देवाशीष प्रमोद अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान टॉपर्स ने अपनी सफलता की कहानी रेडियो के माध्यम से बताया।

नितिमा ने बताया कि उन्होंने 12वीं में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर गाजियाबाद में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उनका फोकस केवल पढ़ाई पर ही रहा। अधिक अंक पाने के लिए सभी विषयों की पूरी तैयारी की साथ ही मैंने रिवीजन पर अधिक ध्यान दिया जिसका परिणाम है कि मैंने इस प्रकार की सफलता प्राप्त की। वहीं देवाशीष ने कहा कि उन्हे 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर गौतमबुद्ध नगर जिला के टॉपर की लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि रैंकर बनने के लिए स्कूल, ट्यूशन के अलावा सेल्फ स्टडी एवं कॉन्सेप्ट क्लियर होना जरूरी है। मेरी सफलता में माता-पिता, स्कूल एवं टीचर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

सलाम सक्सेस कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम से सब कुछ पाया जा सकता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। छात्र जीवन एक अमूल्य धरोहर है, इसे निरर्थक न गंवाए, खेलकूद के साथ-साथ अपना ध्यान पढ़ाई पर भी फोकस करें। वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सेंट टेरेसा एवं इंडस वैली स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता की कहानी रेडियो के माध्यम से बतायी।

About Author

Contact to us